जनरोगी कल्याण समिति की कार्य कारिणी बैठक संपन्न

दिनेश बाजपेई
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
जन रोगी कल्याण समिति की कार्य कारिणी की बैठक पीएचसी महादेवा सूरतगंज में
डॉ संजय पांडे अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मांडवी कल हंस,श्रीमती अनामिका वर्मा, फार्मासिस्ट वी,डी,सी रविंद्र सिंह ए,एन एम मुस्कान लैब टेक्नीशियन अनुराग एवं जयकुमार आशा उषा बाजपेई आदि उपस्थित रही।अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन के लिए वाटर सप्लाई की निरंतरता सुनिश्चित करने हेतु पीने का पानी शुद्धता हेतु आरो वाटर वाटर कूलर की व्यवस्था करना अस्पताल की वायरिंग ठीक कराना दवाइयां की उचित रखरखाव हेतु रैक काउंटर बनवाना अस्पताल के सभी वॉशरूम व टॉयलेट ठीक कराना दरवाजे एवं मेजों फर्नीचर मरम्मत कराना अस्पताल की साफ सफाई एवं पार्किंग हेतु कटिंग के सभी उपकरण खरीदे जाने आदि कराये जाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा हुई

error: Content is protected !!