जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से की हत्या

बाराबंकी संदेश महल
थाना सफदरगंज क्षेत्र में जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटेसर निवासी विशेषर (62) का अपने भाई परशुराम से जमीन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को विशेषर अपने घर के सामने नींव की खुदाई करा रहे थे। इस पर परशुराम ने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद भी विशेषर ने काम जारी रखा। इससे आक्रोशित होकर परशुराम ने विशेषर के हाथ से फावड़ा छीन लिया और गर्दन पर जोरदार प्रहार कर दिया। वार इतना तेज था कि विशेषर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर परशुराम मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र देशराज ने चाचा पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!