रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार
जमीनी स्तर पर कामकाज को देखने के लिए सरकार के मंत्री गांव व शहरों में पहुंच रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना कसमंडा ब्लॉक के गांव पताराकलां में पंचायत भवन का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर कई विभागों के अफसर व कर्मचारीयों ने गांव में डेरा डाल दिया है। खंड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह पताराकलां ग्राम पंचायत भवन में कार्यों की समीक्षा करते हुए दिखाई दिए। स्कूल की रंगाई पुताई के साथ गांव की हर गली में सफाईकर्मी सफाई करते दिखे। गांव के ज्ञानेन्द्र धनगर कहते हैं कि सरकार के मंत्री इसी तरह से गांवों का भ्रमण करें तो संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो।
वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय आएंगे। वह सात बजे जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक
11 मई को सुबह 7 बजकर 30 मिनट बजे शहर स्थित वाल्दा कॉलोनी का मुआयने करेंगे।
8 बजकर 30 मिनट पर जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को देखेंगे।
सुबह 9.30 बजे एलिया ब्लॉक के क्लार्कनगर स्थित गोशाला और शहर के बट्सगंज में स्थित कान्हा उपवन का मुआयना करेंगे।
11 से दोपहर दो बजे तक आरएमपी कॉलेज में लैपटॉप, टैबलेट वितरण करेंगे। प्रशासन के साथ बैठक करेंगे।
सवा तीन बजे ब्लॉक कसमंडा के पताराकलां के पंचायत भवन को देखेंगे।