जागरूकता अभियान चलाकर नौजवान के द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब मिले- संयुक्त किसान मंच

 

अमरेन्द्र कुमार मिश्र सकरन सीतापुर संदेश महल समाचार

भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा सेना भर्ती में अग्नि पथ के नाम से मात्र चार वर्षों के कार्यकाल की एक भर्ती योजना लाई गई है!समूचे भारत में नौजवान साथी इस योजना के विरोध में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं!और कई जगहों से अराजकता के चलते सरकारी सम्पत्ति के नुकसान की सूचना मिल रही है! किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह और संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू सहित किसान मंच प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नौजवानों से अपील की है कि शिक्षित नौजवानों द्वारा ऐसा कोई भी कदम न उठाया जाए जिससे देश में सम्पत्ति का नुक़सान हो और साथ में अराजकता माहौल बने! शिक्षित नौजवानों को सोंचना होगा कि किसी भी तरह की अराजकता के चलते ज़िम्मेदारों के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमों के बाद उनका भविष्य चौपट हो जाएगा! जिसकी समस्त जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी!हम सभी नौजवान साथियों से अपील करते हैं कि स्वतंत्र भारत में अपना विरोध दर्ज कराने के जायज तरीके भी हैं, जिसके अंतर्गत धरना प्रदर्शन और लिखित ज्ञापनों के माध्यम से अपनी समस्याओं के लिए आवाज बुलंद की जा सकती है,और इसके लिए उन्हें कोई नहीं रोक सकता,बशर्ते सड़कों और चौराहों पर इस तरह का विरोध न करके इन कार्यों के लिए चयनित सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होकर जिम्मेदारों के सामने अपनी बात रख्खे!मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा की नौजवानों में जागरूकता अभियान चलाकर इस योजना का क्रियान्वयन किया गया होता तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती!इस आंदोलन के लिए शीर्ष पर बैठे शासन के लोग ही जिम्मेदार है! इस समस्या के निदान हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए!और साथ ही नौजवानों द्वारा किए जा रहे प्रश्नों का जवाब मिलना चाहिए।

error: Content is protected !!