जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने क्रय किये फर्नीचर को 100 विद्यालयो में उपलब्ध कराया

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बन्धु ने विकास भवन प्रागंण में ग्राम पंचायत निधि से क्रय किये गये फर्नीचर को विकास खंड करहल के 100 विद्यालयो हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण के साथ-साथ मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 बिन्दुओं से संतृप्त कराने का अभियान संचालित है, अधिकांश विद्यालय 16 बिन्दुओं से संतृप्त हो चुके हैं।विद्यालयों में पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता, बालक-बालिका शौचालय, यूरिनल, शौचालयों में रनिंग वाटर, विद्युतीकरण, कक्षों में टाइलीकरण आदि कार्य पूर्ण हो चुके हैं, कुछ विद्यालयों में छात्रों हेतु फर्नीचर, बाउण्ड्रीवॉल, दिव्यांग शौचालय नहीं है, जिन्हे प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जा रहा है, इसी क्रम में आज विकास खंड करहल के 100 विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है। शेष विद्यालयों में भी ग्राम पंचायत निधि, नगर विकास निधि, आमजन के सहयोग से छात्रों के बैठने हेतु फर्नीचर की व्यवस्था करायी जायेगी। इस दौरान जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, खंड विकास अधिकारी करहल नवनीत कुमार सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!