जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

रिपोर्ट
सुब्रत मिश्रा
उन्नाव संंदेश महल समाचार

जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया जाता है। इस परिप्रेक्ष्य में आज समस्त तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के द्वारा उन्नाव के पुरवा तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान किया गया। तहसील दिवस में कुल 154 शिकायतें आयी,मौके पर 14 शिकायतों का निस्तारण डीएम के द्वारा।
डीएम ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें।यदि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता असंतुष्ट रहते हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी कार्य को पूरीलग्न व तत्परता, गुणवत्ता के साथ समय अवधि के साथ पूर्ण करें,शिकायतकर्ताओं को तहसील दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े,शिकायत का समाधान मौके पर ही हो जाना चाहिए। डीएम ने कहा जिले का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए महत्वपूर्ण है उसकी समस्या का समाधान करना हमारा दायित्व कर्तव्य दोनों है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्य शैली में परिवर्तन लाएं और कार्य को गुणवत्ता पूर्ण करें।कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सभी आम जनमानस मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का अनुपालन अवश्य करें।सभी कार्यालय अध्यक्ष कोविड-19 के नियमों का अनुपालन अवश्य कराएं, कार्यालय के बाहर कोविड हेल्प डेस्क अवश्य स्थापित होना चाहिए। मास्क, सेनीटाईजर,सामाजिक दूरी अवश्य होनी चाहिए।इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके अपनाएं कम से कम लोगों से मिलें। कोविड-19 की वैक्सीन का ड्राईरन चल रहा है जल्दी ही इस समस्या से निजात मिलने वाली है। उन्होंने कहां कि जनपद वासी अफवाह पर ध्यान न देकर सरकार का सहयोग करें महामारी से अपने को बचाएं। जिलाधिकारी द्वारा तहसील पुरवा में जनशिकायतों को सुना गया तथा त्वरित निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कंबल का वितरण किया उन्होंने कहा कि शीत लहरी को देखते हुए संबंधित अधिकारी जनपद के सभी तहसीलों ब्लॉक वह गांव में कंबल का वितरण शीघ्र करें ताकि असहाय,निर्बल व्यक्तियों को जाडे़ से बचाया जा सके।
शिकायतकर्ता कल्पना पांडे द्वारा लेखपाल ब्रजेंद्र सिंह के दुर्व्यवहार करने व पट्टे का पैसा लेकर कार्य न करने,अपना मोबाइल नंबर डायवर्ट रखने पर शिकायत जिलाधिकारी से की गयी,जिस पर शिकायतकर्ता कल्पना पांडे द्वारा कि गयी शिकायत को परखने के लिये जिलाधिकारी ने भी लेखपाल को स्वयं नंबर मिलाया जिस पर ब्रजेंद्र सिंह का नंबर डाइवर्ट पर पाया गया। जिस कारण जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त कर लेखपाल पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश उप जिलाधिकारी पुरवा को तीन सदस्यी कमेटी गठित कर जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये।तहसील दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति,उप जिलाधिकारी (पुरवा)राजेश चैरसिया, क्षेत्राधिकारी पुरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!