जिला जज के साथ बैंक प्रमुखों की हुई बैठक

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित एवं प्री-लिटिगेशन वादों के निस्तारण हेतु कार्य योजना पर चर्चा के लिए जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल द्वारा समस्त बैंक प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित हुई। प्रसाशनिक अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्री-लिटिगेशन वादों/प्रार्थना पत्रों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाने का निर्देश जनपद न्यायाधीश द्वारा दिया गया। बैंक से सम्बंधित मामलों को अधिक मात्रा में निस्तारित किये जाने की कार्ययोजना पर चर्चा कर जिला जज द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैंक प्रमुखों को ऋण वसूली से सम्बंधित आधिकाधिक मामलों के निस्तारण की रणनीत पर चर्चा करते हुए बकायेदारों को नोटिस तामीला कराने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जनपद न्यायाधीश द्वारा दिया गया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी मीनाक्षी सोनकर समेत समस्त बैंक के प्रमुखगण उपस्थित रहें। यह जानकारी सचिव/न्यायिक अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीनाक्षी सोनकर द्वारा दी गयी।

error: Content is protected !!