हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी मतदान दिवस पर सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर, जोन में लगातार भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें, मतदान प्रक्रिया मे लगे सभी अधिकारी कर्मचारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें, सौंपे गये दायित्वों से मुंह न मोड़ें बल्कि दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ निष्पक्ष रहकर मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष, त्रुटिरहित सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों से कहा कि आपने इससे पूर्व कई निर्वाचन सकुशल, निष्पक्ष संपादित कराने में अपनी महती भूमिका अदा की है, आपको प्रत्येक गतिविधि की बेहतर ढंग से जानकारी है, लेकिन प्रत्येक निर्वाचन में हम सबके सामने नई चुनौतियां होती है और उससे हमें सीखने को भी मिलता है, करहल विधानसभा क्षेत्र का उप निर्वाचन बेहद संवेदनशील है इसलिए बेहद सजग, सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें यदि किसी के मन में मतदान प्रक्रिया को लेकर कोई संशय हो तो उसे दूर कर लें, आपको जितनी अधिक जानकारी होगी मतदान प्रक्रिया उतनी ही आसानी से संपन्न होगी। उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में सेक्टर, जोनल मजिस्टेट, पुलिस सेक्टर अधिकारियों की ब्रीफिंग के दौरान देते हुये कहा कि सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ई.वी.एम. सैट होंगे और वाहन में जी.पी.एस. सिस्टम लगा होगा जिससे लगातार वाहन की मॉनिटरिंग होगी इसलिए कोई भी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने पास उपलब्ध ई.वी.एम. सैट को किसी भी दशा में अकेला न छोड़ें, उपलब्ध ई.वी.एम. सैट की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है, इसमें लापरवाही बड़ा रूप धारण कर सकती है इसलिए वाहन में कोई जिम्मेदार कर्मी हर समय मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों, पुलिस कर्मियों से कहा कि आप सब मतदान प्रक्रिया के अभिन्न अंग हैं। आप सबको बेहद सतर्क रहकर मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। उन्होने पोलिंग पार्टी के साथ लगे पुलिसकर्मियों से कहा कि मंडी परिसर से अपनी पार्टी के साथ ही रवाना हों, रात्रि में अपने मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के साथ रूकें, मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात जब तक पार्टी मंडी में वापस आकर अपना ई.वी.एम. सैट, अन्य सामग्री जमा न कर दें, जब तक कोई भी पुलिसकर्मी अपनी पार्टी को अकेला न छोड़े। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि बिना किसी के दबाव में आये अपने दायित्वों का निर्वहन करें, कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है, निर्वाचन प्रक्रिया में विघ्न डालने वाला व्यक्ति चाहे जितना ही अधिक प्रभावशाली हो उससे सख्ती से निपटा जाये। उन्होने कहा कि बूथ के 200 मीटर के दायरे में कानून व्यवस्था बनाये रखने का दायित्व तैनात पुलिस कर्मियों का है, सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी व्यक्ति किसी भी मतदाता को डराने, धमकाने, मतदान प्रक्रिया से रोकने की जुर्रत न करे, किसी भी प्रत्याशी का बस्ता मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर न लगे, बस्ते पर भीड़ एकत्र न हो, 200 मीटर की परिधि में कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें, किसी भी मतदाता को अपना मताधिकार करने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में वॉयरलेस सैट लगे होंगे। वॉयरलेस सैट पर अनावश्यक वार्तालाप न करें, बेहद जरूरी हो तभी वॉयरलेस सैट पर संदेश प्रसारित किया जाए। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस, अर्धसैनिक बल तैनात रहेगा इसके अतिरिक्त 21 क्लस्टर मोबाइल, निर्वाचन क्षेत्र के सभी 07 थानों पर 02-02 क्यू. आर. टी. उपलब्ध रहेगी। जो आवश्यकता पड़ने पर 05 मिनट के भीतर बूथ पर पहुंचेंगे, इसलिए सुरक्षा को लेकर कोई भी मतदान कर्मी, मतदाता अपने मन में संशय न पाले, सभी को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने कहा कि पार्टी रवानगी के दिन यानि 19 नवम्बर को सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने सेक्टर, जोन मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करें, उपलब्ध करायी गयी ई.वी.एम. की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, अपने मोबाइल का नेट हमेशा खुला रखें, आपके मोबाइल ऐप के माध्यम से जी.पी.एस. सिस्टम से लोकेशन की जानकारी की जाएगी, ई.वी.एम. ट्रैकिंग सिस्टम से ई.वी.एम. की लोकेशन की जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन यानि 20 नवम्बर को प्रातः 05 बजे से सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन, सेक्टर में क्रियाशील रहकर अपने अधीन प्रत्येक बूथ पर समय से मॉक-पोल की प्रक्रिया अवश्य पूर्ण करायें, सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट निष्पक्ष रहकर सख्ती के साथ नियमों का पालन कराएं। उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत कृषि उत्पादन मंडी समिति में कार्मिकों से सामग्री जमा करने के उपरांत एवं उपलब्ध रिजर्व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को जमा कराने के उपरांत ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी समाप्त होगी। उन्होंने सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि रिजर्व कार्मिक निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले विकास खंड मैनपुरी, घिरोर, करहल, बरनाहल पर मौजूद रहेंगे यदि किसी भी बूथ पर मतदान कार्मिकों की आवश्यकता हो तो तत्काल समीपवर्ती विकास खंड से रिजर्व कार्मिकों को बुलाकर ड्यूटी पर लगाया जाए, निर्वाचन क्षेत्र के समस्त विकास खंडांे, थानों पर मास्टर ट्रेनर भी मौजूद रहेंगे यदि कहीं भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर कोई समस्या हो तो तत्काल मास्टर ट्रेनर को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाये। इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, गोपाल शर्मा, प्रसून कश्यप, आर.एन. वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अंजलि सिंह, नितिन कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहे।