जिला पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दिये निर्देश

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने जिला पर्यावरण समिति की बैठक में निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी प्लास्टिक/सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की सूचना समय से भेजते रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बायोमेडिकल वेस्ट एवं ग्रीन ट्रिव्यूनल से संबंधित आख्या संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध करायी जायें।
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि 2021 हेतु वृक्षारोपण की प्रगति की सफलता 80 प्रतिशत तक की जाये तथा आख्या प्रतिमाह डी0एफ0ओ0 कार्यालय को भेजी जाये। उन्होंने नियमित रूप से जियो टैगिंग कराने तथा फोटो अपलोड कराने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह, डी0एफ0ओ0, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!