जिला बदर अपराधी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी

जनपद मैनपुरी के एक थाना क्षेत्र में समय से पहले घर वापस आया जिला बदर अपराधी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
जनपद मैनपुरी के थाना विछंवा क्षेत्र के मरहरी निवासी मुकेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह 6 माह के लिए धारा 10 उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर किया गया था। जो समय से पूर्व अपने घर वापस लौट आया। वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बिछवां नरेंद्र पाल सिंह ने मय हमराह टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल सिंह ने उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, कांस्टेबल पालेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार के साथ मुखबिर के बताए नाम व पते पर दविश दी। जहां बताए हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!