चोरों ने किसान को मारी गोली मौत,ज्वैलरी दुकान में मचाया उत्पात नगदी लेकर फरार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य/ हिमांशु यादव
संदेश महल समाचार मैनपुरी

भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने गोली मारकर की किसान की हत्या कर दी।
मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्र में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।गांव नगला दयाल में रात भैंस चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद फरार हो गए। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
बताते चलें कि करहल क्षेत्र के गांव नगला दयाल निवासी नरेश कुमार के यहां रात भैंस के बाड़े में चोर घुस आए। आहट होने पर नरेश और उनकी पत्नी जाग गई। दंपती ने भैंस चोरी करने आए एक बदमाश को पकड़ लिया। साथी को छुड़ाने के लिए बदमाशों ने दंपती पर पथराव कर दिया। बदमाश को न छोड़ने पर दंपती पर फायरिंग कर दी।
गोली लगने से पशुपालक नरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए, लेकिन तब तक सभी बदमाश मौके से भाग गए। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। वहीं थाना किशनी में चोरों के हौसले बुलंद है।आए दिन कहीं ना कहीं चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। चोरों ने आज फिर कुसमरा में एक दुकान का शटर तोड़कर गोलक में रखी नगदी लेकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नगर कुसमरा में चोरों द्वारा जन सेवा केंद्र में चोरी जैसी वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।फिर से एक शटर को चोरों ने काट दिया महिगंवा निवासी सर्वेन्द्र सिंह शाक्य की कुसमरा इटावा मार्ग पर सोने चाँदी की दुकान है। करीब डेढ़ बजे चोरों ने उक्त दुकान का शटर काट दिया। जबकि तिजोरी का ताला तोड़ने की नाकाम रहे।काउंटर में रखे लगभग 40000 रुपये की नगदी उठा ले गए।पीड़ित ने पुलिस चौकी कुसमरा पर तहरीर देकर शिकायत की है।चौकी इंचार्ज अभिमन्यु सिंह मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!