झरेखापुर में कृषक गोष्ठी का आयोजन

सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार

क्षेत्र के झरेखापुर में अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के द्वारा एक वृहद गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्र के सिहानीपारा गांव निवासी किसान रामसेवक सिंह ने की।गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बसंत कालीन गन्ना बुआई हेतु कृषकों को जागरूक करना था।गोष्ठी में उ.प्र.गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र शाहजहांपुर से आये डा. एस.पी. सिंह ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा अपने खेतों का मृदा परीक्षण अवश्य कराएं, मृदा स्वस्थ हो,बीज स्वस्थ्य हो और उत्पादकता अच्छी हो। उन्होंने कहा कि अगर बीमारी वाली जगह पर पौधा लगाया जाएगा, वहां पर पौधा तो उगेगा, लेकिन फल नहीं देगा बीज स्वस्थ होना चाहिए।डा. आर पी कपिल ने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप लोग तकनीक बाद में अपनाएं पहले खेत में जो स्वस्थ्य गन्ना हो उससे ही बीज बनाने की तैयारी कर लें।उन्होंने कहा सरकार ने किसानों के लिए पानी के लिए बहुत योजनाएं चलाईं हैं आजकल पानी की बचत बहुत जरूरी है इसीलिए ड्रिप एरीगेशन पर सरकार किसानों को अस्सी से नब्बे प्रतिशत तक अनुदान दे रही है।खेतों में अधिक से अधिक मात्रा में जैविक खाद का प्रयोग करें। चीनी मिल के अधिशाषी उपाध्यक्ष गन्ना शरद सिंह ने कहा कि पेड़ी प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा यह भी कहा की किसान भाई गन्ना विभाग द्वारा स्वीकृत प्रजाति की ही अपने खेतों में बुवाई करे। अस्वीकृत प्रजाति की बुवाई कदापि न करें। इस मौके पर चीनी मिल के उपाध्यक्ष गन्ना पुष्पेंद्र ढाका, उपाध्यक्ष गन्ना राजेश सिंह, विनय सिंह अतिरिक्त प्रबंधक गन्ना, विनीत सिसौदिया प्रबंधक गन्ना, अजय मिश्रा उप प्रबंधक गन्ना मयंक श्रीवास्तव, संजय विश्वकर्मा, सुमित त्रिवेदी, जोगेन्द्र सिंह, ओमकार यादव, छविनाथ सिंह, अभय सिंह, रोहित मिश्रा, सचिन मिश्र, के साथ स्वयं सहायता समूह द्वारा गन्ना बीज उत्पादन करने वाली महिलाएं तथा क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजुद रहे।

error: Content is protected !!