झूठे मुकदमों में महिलाओं को न बनाएं मोहरा आप्रेशन जाग्रति के तहत हुआ कार्यक्रम

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास में जागती अभियान फेस -2 के तहत जानकारी दी बताया कि अपने निजी स्वार्थ रंजिश या अन्य किसी कारण के चलते झूठे मुकदमों में लोग महिलाओं को मोहरा न बनाएं। महिलाओं को प्रदान कानूनी अधिकारों का दुरुपयोग न करें। झूठ की उम्र अधिक नहीं होती है और आपके एक झूठ से किसी निर्दोष का जीवन बर्बाद हो सकता है। इसलिए महिलाएं, किशोरियां जागरूक हो। गुरुवार को यह बातें राममूर्ति देवी शिक्षा सदन अभिलाष नगर बगिया हंन्नूखेड़ा में आप्रेशन जाग्रति के तहत आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने छात्र , छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध जड़ें जमा चुका है। कई लोग अपनी जरा सी लापरवाही से इनका शिकार होते हैं। इसलिए जरूरी है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान सावधानियां बरतें।फोन पर किसी भी अनजान व्यक्ति से बात न करें।बात होती तो बैंक खाता या निजी जानकारी किसी भी तरह साझा न करें। यदि कोई बार बार परेशान करे तो 1930 या 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दें। अनजान लिंक या वीडियो काल से दूरी बनाए रखें। इस अवसर पर एस आई मनवीर सिंह अजय सिंह सुरजीत सिंह महिला कांस्टेबल विद्यालय के प्रबंधक अभिलाष सिंह यादव चक्रेश यादव उर्फ अंजू पंकज पांडेयके पी सिंह अवनीश कुमार यादव व छात्र छात्राएं व स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

error: Content is protected !!