टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दूंगी पत्नी की धमकी से कांप उठा पति पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

गोण्डा संदेश महल
जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जल निगम में तैनात जे.ई. धर्मेंद्र कुशवाहा को उसकी ही पत्नी ने मेरठ जैसा खौफनाक कांड दोहराने की धमकी दे डाली।तुम्हें टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर दूंगी।पत्नी के इस खतरनाक इरादे से डरकर पति थर-थर कांप उठा और पुलिस के पास पहुंचकर अपनी जान की भीख मांगने लगा।

मैगजीन से शुरू हुई प्रेम कहानी, शादी के बाद बदली जिंदगी।

धर्मेंद्र कुशवाहा, झांसी जनपद के रहने वाले हैं और गोण्डा के जल निगम विभाग में तैनात हैं।वर्ष 2012 में उनकी लिखी गई मैगजीन से प्रभावित होकर बस्ती जिले की माया मौर्या ने उनसे संपर्क किया, दोस्ती हुई और 2016 में दोनों ने परिवार की सहमति से शादी कर ली। शादी के कुछ साल ठीक-ठाक बीते, लेकिन फिर धर्मेंद्र की जिंदगी में तूफान आ गया।

भाई के नाम पर पति को धोखा आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई पत्नी।

गोण्डा में स्थायी रूप से बसने के लिए धर्मेंद्र ने नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा।पत्नी माया के कहने पर उसने उसके चचेरे भाई नीरज मौर्या को मकान बनवाने की जिम्मेदारी सौंप दी। मगर इसी दौरान माया और नीरज के बीच रिश्ते इतने गहरे हो गए कि दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।

धर्मेंद्र को जब शक हुआ, तो उसने अपनी पत्नी पर नजर रखनी शुरू कर दी।एक रात जब उसकी नींद खुली, तो उसने देखा कि माया बिस्तर पर नहीं थी।संदेह हुआ तो बाहर निकला,तभी बगल के कमरे से अजीब-अजीब आवाजें सुनाई दीं।जब उसने दरवाजा खोला, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी पत्नी अपने ही चचेरे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।

जब धर्मेंद्र ने विरोध किया, तो माया और नीरज ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और घर छोड़कर भाग गए

पति को मौत के कुएं में धकेलने की साजिश, ड्रम और सीमेंट तक मंगवाया।

कुछ समय बाद माया दोबारा घर लौटी और दोनों फिर साथ रहने लगे।लेकिन इस बार वह और ज्यादा क्रूर हो गई।आए दिन धर्मेंद्र को पीटने लगी और जान से मारने की धमकियां देने लगी।

मगर इस बार जो हुआ, वह रूह कंपा देने वाला था।माया ने घर में एक नीला ड्रम और सीमेंट मंगवाया? फिर 29 मार्च को उसने धर्मेंद्र को बुरी तरह पीटा और चीखकर कहा
“अब तुम्हें टुकड़ों में काटकर इसी ड्रम में भर दूंगी।

पति ने जब यह सुना, तो उसकी रूह तक कांप उठी।किसी तरह जान बचाकर वह अपनी सास सोहरती के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।

“मेरी बेटी शैतान बन गई है, दामाद को बचाओ” – सास का छलका दर्द

धर्मेंद्र की मां सोहरती भी अपनी बेटी माया के खिलाफ पुलिस से इंसाफ मांग रही हैं। रोते हुए उन्होंने कहा—”मेरी बेटी शैतान बन गई है।वह हमेशा मेरे दामाद को धमकाती है कि मार डालूंगी, फिर नीरज के साथ रहूंगी।

उन्होंने आगे बताया
नीरज हमारे रिश्ते में बहन के बहू का भाई है, लेकिन मेरी बेटी ने उसी के साथ नाजायज रिश्ता बना लिया।अब तो उसने हमारे दामाद को खत्म करने की साजिश भी रच ली है। कल ही बोली थी ‘हम तुमको मारकर ड्रम में भर देंगे।पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे, नहीं तो कुछ अनहोनी हो जाएगी।

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

पति की गुहार और सास की फरियाद सुनने के बाद नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।पुलिस अब माया और नीरज की तलाश में जुट गई है।

क्या यह शादी का अंत है या किसी खौफनाक वारदात की आहट

पति धर्मेंद्र की जान खतरे में है।क्या माया अपने मंसूबों में कामयाब हो पाएगी। या पुलिस की कार्रवाई से एक मासूम की जान बच जाएगी? यह देखना अब बेहद दिलचस्प होगा।

 

error: Content is protected !!