टेनी के अभद्र व्यवहार से आक्रोशित पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

मदर चाइल्ड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से जब एक पत्रकारों ने तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी उनके बेटे आशीष मिश्र पर हत्या की साजिश संबंधी धाराएं बढ़ाने पर सवाल किया तो मंत्री आपा खो बैठे। उन्होंने पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने पत्रकार पर हाथ भी उठाया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की कोशिश की, लेकिन साथ में खड़े लोगों ने रोक लिया।बाद फिर अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों को गालियां भी दी।और गाली गलौज, में पत्रकारों को बताया चोर ,साले कमीने कल एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ अभद्रता के बाद आज फिर कई पत्रकारों के साथ अभद्रता, पत्रकार पर झपटे भी टेनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकारों के साथ टेनी के अभद्र व्यवहार से जिला मुख्यालय के आक्रोशित पत्रकारों ने एन के मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।

error: Content is protected !!