रिपोर्ट
जेपी रावत
कार्यालय संदेश महल समाचार
माँ दुर्गा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुस्तक मेला में आयोजित सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन में पुरुषों के हक की लड़ाई लड़ने वाली सुप्रसिद्ध समाज सेविका डाॅ इन्दु सुभाष को सशक्त महिला सम्मान- 2021 व माँ तारा स्मृति संस्थान,लखनऊ द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया।

डाॅ अजय प्रसून की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि एवं आहत लखनवी की वाणी वंदना व आशुतोष “आशु” के कुशल संचालन से हुआ।सुविख्यात कवयित्री श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव सहित मुख्य अतिथि दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी आत्म प्रकाश मिश्र को माँ तारा व स्व. श्रीमती दौलत देवी स्मृति संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पण्डित बेअदब लखनवी व महामंत्री पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा के द्वारा अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर दो अलग-अलग सारस्वत सम्मानों से सम्मानित किया गया।

डाॅ वजाहत हुसैन विशिष्ट अतिथि व हरि प्रकाश हरि अति विशिष्ट अतिथि सहित कार्यक्रम की संयोजिका अल्का अस्थाना,कवयित्री शीला वर्मा मीरा,विजय लक्ष्मी मिश्रा,अनिता सिन्हा, रेनू द्विवेदी,निशा सिंह,कामिनी श्रीवास्तव,कवि पण्डित बेअदब लखनवी,सुरेश राजवंशी, मनमोहन बाराकोटि,आहत लखनवी,शहरयार जलालपुरी,सतीश श्रीवास्तव,डाॅ सुभाष गुरूदेव आदि कवियों को काव्यपाठ के उपरांत अंगवस्त्र,लेखनी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।