डीएम,एसपी ने धनघटा में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ किया गया पैदल मार्च

रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर।जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक स सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी त्योहार होली, शब्बेबारात को सकुशल व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न कराने के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना धनघटा अन्तर्गत धनघटा बाजार के प्रमुख मार्गों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया, पैदल मार्च के दौरान व्यापारियों, दुकानदारों, राहगीरों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्थ किया गया । मार्च के दौरान जनता से संवाद स्थापित कर आगामी त्यौहारों को मिलजुल कर सकुशल, शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्वक मनाने, अफवाह पर ध्यान न देने हेतु आमजनमानस से अपील की गई एवं जनता को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिलने का भरोसा दिलाया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद संतकबीरनगर में चाक चौबन्द सुरक्षा तथा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के क्षेत्राधिकारीगण सहित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है । पैदल गश्त के दौरान प्रमुख बाजारों, मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही है ।

error: Content is protected !!