रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार
जिलाधिकारी ने 2:00 बजे दोपहर लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर विश्वकल्याण द्वार पर सीता काटकर अगहनी मेले का उद्घाटन किया। उसके बाद भगवान शिव जी के दरबार में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया ।इनके साथ पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व सांसद बैजनाथ रावत, उप जिलाधिकारी रामनगर तान्या, ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से रामनगर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह, थाना प्रभारी रामनगर, महादेवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडे माय फोर्स उपस्थित थे। इसके बाद अभरण तालाब के पश्चिम रामलीला मैदान में पंडाल में पहुंचकर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि अभी जल्दी हम इस जनपद में आए हैं ।मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरा सहयोग करें और आने वाले समय में यह मेला भव्य रूप में होगा ।फिलहाल महोत्सव का कार्यक्रम फरवरी माह में संपन्न कराएंगे और भगवान शिव जी की नगरी में आने वाले सभी भक्तों को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो। इसके लिए मैं भगवान शिव जी से प्रार्थना करता हूं ।मैं लोधेश्वर महादेवा में विकास कार्य के लिए सदा अग्रसर रहूंगा। इसी क्रम में पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा। इसके लिए हम लोग सभी तैयारियां कर ली हैं ।इसके लिए मैंने शासन स्तर पर बात भी किया है। समय आने पर भगवान शिव की नगरी भव्यता अवश्य लेगी ।
इस मौके पर लो धौरा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी ,बाबा आदित्य ,अमित अवस्थी ,कमलेश पांडे, रवि कांत पांडे, तहसील रामनगर के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा जनता जनार्दन उपस्थितथी।