डीसीएम की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत अज्ञात डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव नगला हरकेशी निवासी एक व्रद्धा को एक डीसीएम चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उस समय टक्कर मार दी जव वह सुबह घर से खेत की तरफ जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने सड़क पर खड़े होकर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने समझा वुझाकार सभी को घर वापस भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव नगला हरिकेशी निवासी फूलमती पत्नी विजयपाल सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष शुक्रवार की सुवह साढ़े सात बजे के लगभग घर से निकलकर खेत की तरफ चली तभी अज्ञात डीसीएम के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। म्रतका के परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण सड़क पर एकत्रित हो गए और जाम लगाने का प्रयास करने लगे। लेकिन थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी ने समझा बूझाकर सभी को घर वापस भेज दिया ।म्रतका के नाती अवनीश कुमार पुत्र रामकैलाश ने डीसीएम के नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!