तुलसी सम्मान से पुरस्कृत हुई जेल अधीक्षक कोमल

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जिला कारागार मैनपुरी की अधीक्षक सुश्री कोमल मंगलानी को जनपद कारागार मैनपुरी के बंदियों के बीच नशा मुक्त को लेकर जागरूकता फैलाने ,बंदियों के बीच नशा मुक्त की मुहिम चलाने जैसे विशिष्ट कार्यों के लिए कासगंज के डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित नशा मुक्त समाज अभियान कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। केंद्रीय शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे l अपरिहार्य कारणों के कारण सुश्री कोमल मंगलानी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाई अतः यह सम्मान जेल सुधारक एवं नशा मुक्त समाज अभियान के संयोजक डॉ प्रदीप रघुनंदन के द्वारा उन्हें मैनपुरी कारागार में प्रदान किया गया।
तुलसी सम्मान से विभूषित होने के उपरांत अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी ने कहा कि जेल में प्रतिदिन उनके लिए एक चुनौती होता है l हर दिन एक नया टास्क है।जब से वह जेल विभाग में चयनित होकर आई है उनकी कोशिश है कि बंदियों के कल्याण के लिए अधिकतम कार्य किया जा सके l जेल एक परिवार की तरह है जहां बहुत सारे लोग एक साथ निवास करते है, ऐसे में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ बंदियों को उच्च जीवन मूल्यों से जोड़ना हमारा लक्ष्य और इस दिशा में हम निरंतर प्रयत्न कर रहे हैं।
जेल सुधारक , सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी पिछले 8 माह से एक नई ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ काम कर रही हैं l वह बंदियों के कल्याण की दिशा में लगातार सक्रिय है l उन्होंने जेल प्रशासन को एक नया आयाम दिया है और जब से उनकी पोस्टिंग यहां हुई है एक नया रचनात्मक वातावरण मैनपुरी कलाकार को मिला है। और उनकी इसी कार्यप्रणाली को तुलसी सम्मान के लिए चयनित किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपेक्षा है कि जनपद कार्य कार्य मैनपुरी में और भी अच्छे और सृजनात्मक कार्यक्रम बंदियों के लिए आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर जेलर पी के त्रिवेदी, कारागार शिक्षक बृजेश चतुर्वेदी ,समाजसेवी सत्येंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!