दरवाजे पर चढ़कर मारपीट सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी बिछवा थाना क्षेत्र के गांव धनमऊ में एक परिवार को तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत करने की रंजिश को लेकर घर पर चढ़कर कई लोगों ने लाठी-डंडों,ईट पत्थर से मारपीट की। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संज्ञान में लेते मामला दर्ज किया है।
बताते चलें कि गांव धनमऊ निवासी कमल पांडेय पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 22 अगस्त को वह दरवाजे के बाहर खड़ा था। तभी गांव निवासी अंकुश पुत्र बाबूराम, बाबूराम पुत्र बलराम पांडेय, मनवीर पुत्र बलराम आ गए और उसके साथ मारपीट करने लगे साथ ही दरवाजे पर पहले से बैठे कमलेश कुमार का भी गला पकड़ कर मारपीट की साथ ही उसके ऊपर ईट पत्थर के साथ मारपीट की। तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल कराया उसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

error: Content is protected !!