अजय कुमार सिंह
संदेश महल समाचार
बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम लोधपुरवा निवासी अजय कुमार यादव को दबंगों ने लाठी डंडों से पीट कर लहूलुहान कर दिया। मिली जानकारी अनुसार पीड़ित मरकामऊ चौराहे पर बीज भन्डार की दुकान चलाता है। बताया जाता है कि हमलावर बोलोरो व मोटर साइकिल से बदोसराय चौराहे पर पहुंचे जिसकी पहचान राकेश शिवराज प्रकाश लालजी विपिन निवासी तारापुर गुमान व राकेश यादव चंदनापुर थाना रामनगर के रूप में की गई है। हमलावरों ने अजय कुमार यादव को लाठी डन्डे से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें गंभीर चोटें आई हैं। बाद गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने कोतवाली बदोसराय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।