जेपी रावत
हरदोई संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में देह व्यापार संचालिका पंचायतीराज विभाग की निलंबित सफाई कर्मी की 20.27 लाख की संपत्ति की कुर्क की गई।
गौरतलब हो कि देह व्यापार संचालिका पंचायतीराज विभाग की निलंबित सफाई कर्मी है डीएम के आदेश पर एसडीएम तहसीलदार और पुलिस फोर्स ने की कार्रवाई। जिसमें 20.27 लाख की संपत्ति कुर्क की गई। गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए संपत्ति अर्जित करने का आरोप था।
पंचायतीराज विभाग की निलंबित सफाई कर्मी सरोजनी देवी पत्नी उदयपाल लंबे से समय से अनैतिक देह व्यापार के संचालन में लिप्त पाई गईं। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया था कि गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए संचालिका ने संपत्ति अर्जित की है। इसके तहत संचालिका के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके तहत सरोजनी देवी के घर सदर एसडीएम सौरभ दुबे, तहसीलदार अवधेश कुमार एवं सुरसा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर पुलिस फोर्स के साथ देहात कोतवाली क्षेत्र के अनंगबेहटा में संपत्ति को कुर्क करने पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि सरोजनी देवी के 103.92 वर्ग मीटर भूमि पर दो मंजिला घर को कुर्क किया गया है। घर को सील करने के साथ ही एसडीएम को बतौर रिसीवर चाबी सौंप दी गई है। उक्त भूमि और घर की कीमत 20 लाख 27 हजार 600 आंकी गई है।