रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल समाचार
नगर निकाय चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन नगर पंचायत रामनगर मे नर्वदेस्वर रामेश्वर महादेव मंदिर चौराहे पर चल रही सभा मे पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक ने कहा आप सभी ने दो दो बार का मेरा कार्यकाल देखा है मेरी कथनी और करनी मे कभी कोई अन्तर नही रहा।कोई किसी भी जाति धर्म का रहा हो कभी उसके मान सम्मान और सरकारी योजनाओ मे भेदभाव नही हुआ।आप लोगो ने यदि मेरा चयन तीसरी बार कर दिया तो मेरा वादा है कि सरकार की सभी योजनाये सबसे पहले नगर पंचायत रामनगर मे लागू होगी।निवर्तमान चेयरमैन प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची ही नही बना सके जिसके चलते जिले से विगत माह मे प्रधानमंत्री आवास की जो सूची प्रकाशित करवाई गयी उसमे रामनगर का नाम ही नही था।व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविकान्त पांडे ने बीमार पड़े नलो नाली सड़क व रास्तों की ओर सभी का ध्यान खीचा।उन्होने कहा कि आप लोग विपक्षियो के झांसे मे न आये सब कुछ देखा है अब कहने के लिये उनके पास कुछ है ही नही।इसी क्रम में हाजी शमीम ने कहा कि नगर निवासियो को उनके झांसे मे नही आना है जो नगर मे विकास कार्य तो नही करवा सके किंतु अपना विकास जरुर कर लिया।समाजसेवी शीतला बक्श सिह ने कहा नगर ही नही जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक के लोगो की निगाह नगर पंचायत रामनगर के चुनाव पर है पाठक जी की पहचान चहुमुखी विकास कार्यो से लेकर न्याय सुरक्षा जैसे पहलुओ के मसीहा के रुप मे है पाठक जी का चुनाव जनता लड़ रही है।वहीं मो रईश ने कहा कि कल हमारी पद यात्रा को देखकर विपक्षी बौखला चुके है आज वह समूची विधानसभा क्षेत्र से दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ को बुलाकर ताकत दिखा रहे है।इस सभा मे अधिवक्ता रामकुमार सोनी शिक्षक घनश्याम शर्मा प्रमोद कुमार उपाध्याय मो.हारुन शिवकुमार सोनी त्रिवेनी मौर्य पुजारी तिवारी डा.कय्यूम मो. मुस्लिम हरिशंकर शुक्ल बाबूलाल अजय मिश्र रामसिंह व रामचन्दर मौर्य आदि ने अपने अपने विचार रखे।चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभासद व चेयरमैन पद के सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी।