रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल
बाढ़ सूखा अपराध अशिक्षा बदहाल सड़कों कच्ची शराब तथा महिला अपराध के लिए जाने जाने वाला धनघटा विधानसभा 314 सुरक्षित का सियासी तापमान चुनावी बिगुल बजने के साथ गर्म हो गया है। सत्ता से दूर समाजवादी पार्टी जहां 2022 में वापसी की आस में दिन रात एक कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ धनघटा विधानसभा मैं उम्मीदवारों की लंबी लिस्ट है। अपने अपने हिसाब से आधा दर्जन उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के टिकट के लिए आवेदन किए हैं और सभी उम्मीदवारों को भरोसा है क्यों है ही टिकट मिलेगा टिकट पाने की लाइन में कुछ लोग अपने सियासी आकाओं की गणेश परिक्रमा करने में लगे हैं तो कुछ जनता समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताते हुए सेल्फी और फोटो के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्रदेश की राजधानी में पहुंच कर शीर्ष नेतृत्व के नजर में जगह बनाने का काम कर रहे हैं तो कुछ लोग अपने पूर्व समय से पार्टी के प्रति कर्तव्य निष्ठा और सेवा भाव को अपना मजबूत और प्रमाण मान रहे हैं वाहनों के लंबे काफिले के साथ जगह-जगह वर्चस्व की लड़ाई देखी जा रही है टिकट किसी को भी मिले लेकिन यहां का सियासी तापमान जरूर बढ़ गया है।

बताते चलें कि वर्तमान समय में पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान यहां से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं कहा जाता है कि जब जब अलगू चौहान विधायक हुए हैं। तब तक प्रदेश में समाजवादी सरकार बनी हैं विधायक रहने के दौरान पुल और धनघटा विधानसभा में ओलावृष्टि के समय किसानों को ₹640000000 का चेक वितरण कराने के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए धन दिलाने का भी होने काम किया है विधायक का दावा है कि वह भुई लोटन दास के कुटी तक विद्युतीकरण समेत क्षेत्र में विकास कि उन्होंने गंगा बहाई है साथ ही साथ ऐसी तमाम सड़कें जो बेकार थी वह भी उन्होंने बनवा कर विकास की गंगा बहा ई पुल उद्घाटन के समय धनघटा में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके बेटे अश्वनी चौहान को अपने गोदी में बैठा कर लोगों को यह संदेश दिया था कि अलगू प्रसाद चौहान समाजवादी पार्टी के लिए करीबियों में गिने जाते हैं पूर्व विधायक को यह भरोसा और विश्वास है कि उनके आजीवन सेवा का फल इस बार भी मिलेगा और टिकट पाने के बाद व धनघटा विधानसभा से विधायक होंगे इस आशा और विश्वास के साथ पूरे क्षेत्र में लगातार अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पूर्व विधायक जनसंपर्क कर रहे हैं लोगों का कहना है कि चौहान बिरादरी को प्रभावित कर सकते हैं जिससे यहां सपा मजबूत हो सकती है।वही कुछ कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व विधायक चौहान के कुछ समर्थक की कार्यशैली से क्षेत्र में पूर्व विधायक का विरोध है और इस बात को ध्यान में रखकर शीर्ष नेतृत्व इस बार बदलाव करेगा जबकि पूर्व विधायक इस बात से अस्वस्थ है कि कुछ लोगों को छोड़कर पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ है।
अंकिता बॉर्बी
पहले ही प्रयास से प्रतिकूल परिस्थितियों में लड़ाई लड़ते हुए जिला पंचायत सदस्य होने वाली अंकिता पत्नी बॉर्बी अपने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद काफी उत्साहित हैं आधी आबादी को मजबूत करने वाली यह महिला नेत्री अपने बुलंद हौसलों के बदौलत सुबह की पहली किरण निकलने के साथ ही तूफानी दौरा समर्थकों के साथ शुरू कर देती हैं और कड़कड़ाती ठंड में रात 12:00 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट जन्मदिन मृत्यु भोज कार्यक्रम चौपाल सम्मान समारोह डोर टू डोर पहुंचकर जनसंपर्क कर रही हैं अंकिता क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर महिलाओं में अपनी विशेष छाप छोड़ रही हैं और युवा भी उनके कार्य शैली को पसंद कर रहे हैं साथ में चल रहे वाहनों के काफिले और उनकी निरंतरता के चलते क्षेत्र में चर्चा का विषय है युवाओं के लिए तीनों ब्लाकों में मिनी स्टेडियम उनका सपना है और युवाओं को उन्होंने समाज की एक जिम्मेदारी बताते हुए युवाओं पर फोकस कर रही हैं जिला पंचायत चुनाव में जिस तरह से लोगों ने उन्हें चुनाव जीता या उसी प्रकार धनघटा विधानसभा में भी उन्हें जनता चुनाव जीत आएगी यह उन्हें भरोसा है।
लालजी प्रसाद
धनघटा विधानसभा के दलित परिवार से तालुकात रखने वाले लालजी प्रसाद गोरखपुर जनपद में शिक्षक है और समाजवादी पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बेहद शालीन और सरल स्वभाव के धनी लालजी प्रसाद हमेशा हाथ जोड़े ही चेहरे पर मुस्कान के साथ दिखाई देते हैं शिक्षा की झलक बोलने की कार्यशैली हर वर्ग के लोगों को प्रभावित करती है वर्तमान समय में धनघटा विधानसभा में बसपा का कोई प्रभावशाली उम्मीदवार ना होने की वजह से दलित उनसे जुड़ कर बसपा छोड़ साइकिल की सवारी करेंगे वह लगातार बसपा के खेमे में सेंधमारी कर रहे हैं वर्तमान समय में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच लालजी प्रसाद को यह भरोसा है कि वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी एक नये कलेवर के साथ आई है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार नए लोगों को मौका देंगे इस विश्वास के साथ वह लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें यह भरोसा है कि समाजवादी पार्टी है सबको साथ लेकर चलती है और धनघटा सुरक्षित सीट पर उन्हें यह टिकट जरूर मिलेगा
आलोक चौहान
इंजीनियर आलोक चौहान देखा जाए तो सियासत के नए नर्सरी के तौर पर धनघटा विधानसभा में अपनी पहचान बनाई है ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में सबसे पहले उन्होंने अपनी दावेदारी शुरू किया था युवाओं की एक लंबी फौज गांव गली चट्टी चौराहे से लेकर खेत और खलिहान ओ तक अपनी पहुंच बनाने वाले इंजीनियर चौहान कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है समाजवादी गीतों के साथ उनकी विशेष जीप दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रही है हर कार्यक्रम में पहुंचकर अपने विशेष रूप से पहुंचे उपस्थिति दर्ज कराने वाले आलोक चौहान को भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भरोसा है और उन्हें विश्वास है कि जिस तरह से वह इंजीनियर है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक इंजीनियर की क्वालिटी को समझते हुए उन्हें टिकट देंगे।
मनीषा पासवान
तेज गैस सर्विस धनघटा की प्रोपराइटर मनीषा पासवान 3 दिनों पूर्व धनघटा विधानसभा में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ने का ऐलान और वाहनों के लंबे चौड़े काफिले के साथ धनघटा विधानसभा का दौरा कर सियासी गलियों में विस्फोट कर दिया है धमाकेदार इंट्री के साथ क्षेत्र में कम समय में उनकी चर्चा काफी बढ़ गई है जिस दम दारी और मजबूती के साथ उन्होंने चुनाव मैदान में अपना कदम रखा है उससे जहां तमाम सियासी चाणक की गुड़ा गणित फेल होती नजर आ रही है तो वही कुछ लोग नजर गड़ा कर उनकी कार्यशैली को देख रहे हैं कुछ लोगों को अंदेशा है कि प्रदेश की राजधानी में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का आशीर्वाद उनको मिल चुका है जिस वजह से वह दमदार से चुनाव मैदान में अपनी ताकत झोंक दी हैं आर्थिक रूप से मजबूत मनीषा पासवान की कार्यशैली से सत्ता ही नहीं विपक्ष के खेमे में भी खलबली मच गई है मनीषा पासवान खुली गाड़ी में भ्रमण कर लोगों का अभिवादन जिस प्रकार से स्वीकार किया और उन्हें माल्यार्पण करने की जो उत्साहित भीड़ दिखी निश्चित रूप से कहीं न कहीं सियासी गलियों में इसकी चर्चा तेज हो गई है
आराधना चौहान
गोरखपुर जनपद से तालुकात रखने वाली आराधना चौहान कभी होर्डिंग और पोस्टर धनघटा विधानसभा में दिख रहा है और वह भी लगातार अपने हिसाब से क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी महिला हैं B.Ed बीटीसी की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा है और एक स्वच्छ छवि की राजनीति करना उनका उद्देश्य है।टिकट के लिए दावेदार प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ता और कुछ पदाधिकारियों में गुटबाजी का भी असर देखने को मिल रहा है अपने अपने हिसाब से गुप्त रूप से कुछ पदाधिकारी मोहन समर्थन दे रहे हैं जिसके चलते कहीं न कहीं कार्यकर्ताओं में गुटबाजी का असर साफ दिख रहा है टिकट वितरण शीर्ष नेतृत्व के हाथों में है और किसी एक व्यक्ति को ही टिकट मिलेगा लेकिन कहीं न कहीं जिस तरह से सपा में गुटबाजी का दौर चल रहा उसको भागते हुए भाजपा के लोगों में भी खुशी का माहौल है भाजपा को भरोसा है कि समाजवादी पार्टी की गुटबाजी भाजपा को पुणे सत्ता में वापसी का राधिका सकती है अब देखना यह है कि इस टिकट के सेमीफाइनल में टिकट किसको मिलता है और टिकट मिलने के बाद जिला अध्यक्ष संतकबीरनगर समाजवादी पार्टी गौहर अली किस तरह से गुटबाजी को खत्म करके सब को एक मंच पर लाकर अपनी खोई हुई सत्ता को वापस लाने में सफल होते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।