रामपुर मथुरा(सीतापुर) ग्राम तिवारीपुर में चल रही भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में कथा व्यास पंडित अरुण शुक्ल महाराज ने कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया, साथ में भक्त प्रहलाद की कथा भी महाराज ने सुनाई वामन अवतार की कथा एवं और भी चरित्र श्रवण करवाएं कथा को सुनकर के सभी भक्ति भाव विभोर हो गए महाराज जी ने बताया कि अगर भक्त प्रहलाद जैसा विश्वास हमारे भीतर है तो आज भी भगवान अपने भक्त की रक्षा करने के लिए आते हैं और अरुण महाराज ने बताया कंस का जब ज्यादा अत्याचार बढ़ने लगा तब भगवान अपने भक्तों की रक्षा हेतु माता देवकी के अष्टम पुत्र के रूप में जन्म लिए, खूब उत्सव मनाया गया खूब भक्त लोग झूमे इस अवसर पर राजित राम मिश्रा,सोनू मिश्रा, अमरदीप मिश्रा,राघव तिवारी ,विकास, विनोद तिवारी , बसंत शुक्ल आदि भक्तगण उपस्थित रहे।