नगर पालिका चेयरमैन पद हेतु जगत जायसवाल पर दांव लगाकर सपा ने बढ़ाई भाजपा की मुसीबत

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

पार्टी के समर्पित दावेदारों को दरकिनार कर चहारदीवारी से छलांग लगाकर पार्टी में पहुंचे जगत जायसवाल को सपा ने नगर पालिका खलीलाबाद के चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित करके सत्ताधारी भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दिया है। सपा ने टिकट वितरण में पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं पर जगत जायसवाल को तरजीह देकर यह संकेत दे दिया है कि वह इस सीट को जीतने के प्रति कितना गंभीर है। नगर के मतदाताओं के बीच पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल के कार्यकाल में हुए विकास कार्य और ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद सत्ताधारी दल के चेयरमैन के द्वारा कराए गए विकास कार्य की तुलनात्मक चर्चा भी जोरों पर है। मुख्य विपक्षी दल ने नगरीय चुनाव में जगत के रूप में तुरूप का इक्का फेंक कर सत्ताधारी दल की चुनौतियों को बढ़ा दिया है। हालांकि भाजपा में दर्जन भर से अधिक दावेदारों ने अपनी मजबूत दावेदारी पेस करके पार्टी पदाधिकारियों को उलझा कर रख दिया है। निवर्तमान चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा, सुनीता अग्रहरी, श्रवण अग्रहरी, सुधांशु सिंह, दिग्पाल पाल, संजीव राय, बनर्जी लाल अग्रहरी सहित कई दिग्गज दावेदार टिकट की कतार में खड़े हैं। सभी दावेदार पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा को आधार बनाकर प्रत्याशिता की दौड़ में परचम फहराने में लगे हुए हैं।मुख्य विपक्षी दल सपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा करके जहां नगर पालिका की जंग में अपने सेनापति को सरपट दौड़ लगाने की छूट दे कर प्रथम दृष्टया बढ़त बनाने का प्रयास शुरू किया है वहीं अभी भी भाजपा के दावेदार अपने ही साथियों से जद्दोजहद करने में लगे हुए हैं। हालांकि भाजपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ही चुनावी जंग की असली तस्वीर साफ होगी लेकिन सपा ने सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित करके सत्ताधारी दल पर जल्द प्रत्याशी घोषित करने का दवाब तो बढ़ा ही दिया है।

error: Content is protected !!