नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़

  1. रामकुमार मौर्य
    रामनगर बाराबंकी संदेश महल
    नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़ ।चैत्र माह की नवरात्रि 9 अप्रैल दिन मंगलवार से शुरू हो गई है जो 17 अप्रैल तक चलेगी ।इस पावन अवसर पर देवी मंदिरों मठो व लोगों ने अपने-अपने घरों में प्रथम दिन कलश स्थापना करके मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। वैसे तो वर्ष में चार नवरात्रि का पर्व पड़ते है। जिसमें दो नवरात्रि गुप्त होती हैं और दो नवरात्रि की पूजा अर्चना होती है। बहुत से लोग गुप्त नवरात्रि की भी पूजा करते हैं। इस पावन अवसर पर मां के भक्त 9 दिनों तक आदिशक्ति मां दुर्गा जी की व्रत रखकर पूजा अर्चना करते हैं ।बहुत से लोग प्रथम व अंतिम दिन व्रत रखकर आदि शक्तिमां की विधि विधान से पूजा अर्चना करके अपने मनोकामना हेतु मां से प्रार्थना करते हैं। मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देती है ।इस पावन अवसर पर लोग मुंडन संस्कार भी बच्चों के करने के लिए देवी मंदिरों व भगवान शिव की नगरी लोधेश्वर महादेवा आते हैं ।जहां पर अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करते हैं। बहुत से लोग इस पावन अवसर पर शादी विवाह के संबंध में वर वधू का लोगों के समक्ष एकत्र होकर परिचय कराते हैं ।अगर सब ठीक-ठाक रहता है तो शादी तय हो जाती है। नवरात्रि का बहुत लोग इंतजार करते हैं ।क्योंकि इस पावन अवसर पर जो लोग मां दुर्गा जी की पूजा अर्चना करते हैं, उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। और माता उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
error: Content is protected !!