नवविवाहिता और उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज चोरी का आरोप

रिपोर्ट
रमेश कुमार तिवारी
प्रयागराज संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में दारागंज के अलोपीबाग इलाके में शादी के महीने भर बाद ही दुल्हन और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दुल्हन के कथित दोस्त के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे के घर वालों की गाड़ी को आग लगा दी गई थी जिसमें दुल्हन के दोस्त को पुलिस ने जेल भेजा था। अब दारागंज थाने में एक लाख अस्सी हजार नकद और लाखों के गहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अलोपीबाग के रहने वाले रवींद्र पांडेय का एक बेटा आस्ट्रेलिया में नौकरी करता था। दूसरे रवीश फैक्ट्री चलाते हैं। लॉकडाउन के दौरान आस्ट्रेलिया से उनका बड़ा बेटा आया तो रवीश की शादी की बात चली। इसी दौरान रवीश की जीवनसाथी डाट काम के माध्यम से राधिका नाम की युवती से जान पहचान हुई। जल्द ही दोनों ने शादी का निर्णय ले लिया। 10 दिसंबर को होटल अजय इंटरनेशनल से शादी हुई।
रवीश के घर वालों का आरोप था कि राधिका ने शादी की पहली रात से ही रवीश से दूरी बना ली और लगातार मोबाइल पर किसी से चैट करती रही। शादी के तीसरे दिन वह मायके चली गई। पांचवें दिन रवींद्र के घर के बाहर खड़ी उनकी जायलो गाड़ी में आग लगा दी गई। इस मामले में महेंद्र ने जावेद नाम के शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद से ही राधिका और उसके ससुराल वालों में विवाद गहराता गया। राधिका और उसके घर वाले रवींद्र के घर पहुंचे और उन्हें दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी।
इसी बीच रवीश की मां को कुछ ऑडियो क्लिप मिली। इसके बाद उन्होंने देखा कि घर से एक लाख 80 हजार रुपये और लाखों के गहने गायब थे। रवींद्र की तहरीर पर दारागंज थाने में दुल्हन राधिका,उसकी मां,पिता,बहन,भाई के साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इंस्पेक्टर दारागंज जेपी शाही ने बताया कि कथित दोस्त जावेद को भी इस मुकदमे में नामजद किया गया है।
रवीश और राधिका की शादी 10 दिसंबर को हुई थी। 15 दिसंबर को रवीश की जायलो गाड़ी में आग लगा दी गई। सीसीटीवी में जावेद दो अन्य लोगों के साथ दिखा था। इसी के बाद उसकी पहचान की गई और पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गाड़ी में आग के कारण ही रवीश के घर वालों को स्थिति की गंभीरता का पता चल गया था। गाड़ी घर के अहाते में खड़ी थी जिससे घर में भी आग लग सकती थी।
रवीश के घर वालों ने पुलिस को बताया है कि राधिका की पूरी योजना थी कि वह पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाकर घर की पूरी संपत्ति पर कब्जा कर ले। इंस्पेक्टर ने बताया कि घर वालों के सभी आरोपों की जांच जा रही है।
तहरीर पर आधार पर दुल्हन और उसके परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो भी मिले हैं। जिनकी जांच हो रही है।

error: Content is protected !!