जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र बेवर के अंतर्गत नवीगंज में एक मां और बेटी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।मासूम बच्ची और महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्राम नवीगंज निवासी अनिल वर्मा उर्फ पिन्नू अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है।उसकी पत्नी प्रियंका32वर्ष व डेढ़ वर्षीय पुत्री पलक के साथ नवीगंज में रहती है।रविवार को सुबह अपनी पुत्री को गोद मे लेकर छत पर पड़ी मक्का को छत पर फैलाकर साढ़े आठ बजे पानी भरने के लिए घर में लगे टिल्लू पम्प के तार लगा रही थी।किसी तरह वह करंट की चपेट में आ गई,जिससे उसकी तथा गोद लिए बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।घर में अन्य कोई न होने से किसी को जानकारी नहीं हुई। बताते चलें कि मृतिका की शादी होने के बाद भी कोई उसके संतान नहीं थी ये मृतक बच्ची गोद ली हुई थी।