जेपी रावत
संदेश महल समाचार
एक महिला ने पूर्व में थाना शिकोहाबाद पर तैनात रहे एक पुलिसकर्मी पर झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है। पीड़िता मूल रूप से एटा जनपद की रहने वाली है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी दोस्ती पास के रहने वाले युवक मोहम्मद नासिर नाम के युवक से हुई थी। दोनों एक साथ स्कूल में पढ़े और फिर एक स्कूल में दोनों ने पढ़ाया। इस दौरान दोनों में नजदीकी बढ़ गई। वर्ष 2008 में पीड़िता की शादी एक स्क्रैप कारोबारी से हो गई। दांपत्य जीवन में उसके तीन बच्चें हुए। इसी दौरान मोहम्मद नासिर की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई। वर्ष 2017 में फेसबुक के माध्यम से दोनों में दोबारा दोस्ती हो गई। पीड़िता का आरोप है कि शिकोहाबाद थाने में तैनात उसके प्रेमी पुलिसकर्मी ने उसे शिकोहाबाद बुलाया और कमरे पर ले गया। जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो क्लिप भी बना ली। जिसके बाद उसे ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिसकर्मी नासिर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने वर्ष 2020 में तैनात पुलिसकर्मी नासिर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।