निष्पक्ष मतदान के लिए जंसा पुलिस संवेदनशील बूथो पर बढ़ाई तेजी

रिपोर्ट संदीप तिवारी

वाराणसी संदेश महल समाचार

वाराणसी निष्पक्ष मतदान के लिए जंसा पुलिस संवेदनशील बूथों पर तेजी बढ़ाई रामेश्वर विधान सभा चुनाव को पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष चुनाव के लिए कमर कस ली है। जंसा पुलिस ने रामेश्वर चौकी क्षेत्र में आने वाले तीन संवेदनशील बूथ कपरफोरवा भतसार व खेवली जंसा चौकी क्षेत्र में तीन बूथों दीनदासपुर हरसोस व कुंडरीया तथा दो बूथ जंसा थाने के बेसहुपुर व भड़ाव यानि थाना क्षेत्र में आने वाले कुल 8 बूथों के क्षेत्र पर अपनी नजर बढ़ा दी है। अराजक तत्वों की धर पकड़ के साथ माहौल को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए समाज के प्रधान बीडीसी व वरिष्ठजनों से सम्पर्क अभियान शुरू कर दी है एसओ जंसा प्रेमनारायण विश्वकर्मा के अनुसार 21 जनवरी को अर्द्ध सैनिक बल के जवान भी मार्च करेंगे। कोविड 19 गाइड लाइन के पालन कराने दो पहिया से लगायत चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है वहीं स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा भी जांच की जा रही है जंसा चौराहे पर चल रही वाहनों की जांच में पुलिस बल ने मास्क लगाने हेलमेट लगाकर चलने की नसीहत दी।

error: Content is protected !!