रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
जिले में प्रवास के दूसरे दिन नाथनगर ब्लॉक के मोहबरा, टिकुई कोल और नोक्ता में परखी विकास की हकीकत
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मनरेगा की धरातल पर क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए केंद्र की दो सदस्यीय टीम इन दिनों जिले के दौरे पर है। गांवों के स्थलीय निरीक्षण में ग्राम पंचायतें भले ही अपनी कार्य प्रणाली से पास नजर आती हों लेकिन टीम के सवालों पर ब्लॉक प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी पसीने से तर बतर नजर आए। धर्म कुमार सिंह और जितेंद्र कुमार के रूप में नाथनगर ब्लॉक पहुंची केंद्रीय टीम ने महोबरा, टिकुई कोल और नोक्ता का स्थलीय निरीक्षण किया।
जांच टीम ने मोहबरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल का आयोजन किया। प्रधान प्रतिनिधि सिद्धनाथ पांडेय और ग्राम पंचायत सचिव अभिषेक रावत की मौजूदगी में ग्राम पंचायत में मनरेगा के पांच प्रोजेक्टों और प्रधानमंत्री आवास की जांच किया। जांच के दौरान टीम जहां ग्राम पंचायत के कार्य से संतुष्ट नजर आई वहीं योजनाओं के पर्यवेक्षण के नियमों से अनभिज्ञ बीडीओ अशोक कुमार श्रीवास्तव टीम द्वारा किए गए सवालों पर पसीने से तर बतर नजर आए। ब्लॉक में मनरेगा का एमबी बुक प्रोग्राम ऑफिसर द्वारा जारी किए जाने का प्राविधान है, लेकिन जारी एमबी बुक पर बीडीओ का हस्ताक्षर नहीं होने पर जब टीम द्वारा बीडीओ अशोक श्रीवास्तव से सवाल किया गया तो उन्हे कुछ पता ही नही था। मनरेगा की नियमावली पर चुप्पी साधे बीडीओ के हालात देख टीम के साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी भौचक नजर आए। बाद में टीम ने टिकुई कोल और नोक्ता की भी जांच किया। नोक्ता में ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की जगह प्राइवेट विद्यालय में चौपाल आयोजित किए जाने पर नाराजगी जताते हुए जांच का बहिष्कार किया। इस दौरान एपीओ ऋषि सिंह, ब्लॉक टीए संजय पाण्डेय, सचिव राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, राम पाल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।