ऑटो चालक को पैसे दे रहा बाइक चालक ने मारी टक्कर

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगाबाद आईटीआई कॉलेज के सामने आईटीआई की छात्रा भोगांव की तरफ से आ रही थी कॉलेज के सामने ही ऑटो चालक को पैसे दे रही थी तभी तेजी गति बाइक चालक बाइक नंबर UP84V3623 ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी जिससे आईटीआई की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आईटीआई कॉलेज के शिक्षकों व छात्रों द्वारा छात्रा को चिकित्सा के लिए भेजो।

error: Content is protected !!