हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र एलाऊ में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार मु०अ०स० 205/22 धारा 441/420/414 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी अभियुक्तगण अंकित पुत्र जगमोहन निवासी बघिरुआ थाना एलाऊ व पंछी उर्फ आकाश उर्फ थान सिंह पुत्र महाराम निवासी सालिगपुर श्रंगारपुर थाना बरनाहल मैनपुरी न्यायालय जे०एम० प्रथम महोदय मैनपुरी के आदेशानुसार माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना हेतु अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस एसआई मुनीमकांत द्वारा चस्पा कर उद्घोषणा कराई गई।