रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने स्वाट टीम व भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे के नजदीक से 25000 के इनामी बदमाश अरविंद कुमार पुत्र राम लखन निवासी दिवियापुर को मुठभेड़ में धर दबोचा। पुलिस ने बदमाश अरविंद के कब्जे से स्टार मेड 32 बोर पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक लूटी हुई बाइक व 6 खोखा बरामद किए हैं। पकड़ा गया बदमाश अरविंद कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज से भी जेल जा चुका है। आरोपी औरैया और दिबियापुर में हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी कोतवाली क्षेत्र व करहल क्षेत्र के थाने में लूट के कई मुकदमों में वांछित है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।