पति ने पत्नी की बांके से काटकर की हत्या बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

रिपोर्ट
वंदना जायसवाल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

कोतवाली क्षेत्र के मल्लबेहड़ गांव में एक व्यक्ति ने शक के चलते हुए विवाद के बाद पत्नी की बांके से काटकर हत्या कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
सूत्रों का कहना है कि बुधवार दिन में 11 बजे संतोष गुप्ता (42) और ममता गुप्ता उर्फ दीपा (40) के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद संतोष ने पत्नी के चेहरे और गर्दन पर बांके से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि ममता गुप्ता पर संतोष पर शक करता था, जिसको लेकर उन दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता था। बुधवार को भी आपस मे विवाद हुआ था। इधर, घटना की जानकारी पाकर ममता के परिवार वाले मौके पर पहुंचे हंगामा करने के साथ तोड़फोड़ भी की, बाद में पुलिस के समझाने पर वे लोग माने। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। संतोष के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

error: Content is protected !!