पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट
रमेश कुमार तिवारी
प्रयागराज संदेश महल समाचार

नसीरपुर गांव निवासी मोहम्मद असलम के लापता होने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया।हत्या के आरोप में उसकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
निशानदेही पर कुआंडीह गांव स्थित मृतक के घर में बने सेप्टिक टैंक से उसकी सिर व हाथ कटी लाश भी बरामद कर ली। देर रात तक मृतक के सिर व हाथ की तलाश की जाती रही। पुलिस का दावा है कि अवैध संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
गौरतलब हो कि नसीरपुर गांव निवासी असलम पुत्र मो. शहजाद पिछले साल 13 नवंबर को संदिग्ध हाल में गायब हो गया था। दुबई में रहकर नौकरी करने वाला असलम पिछले साल सितंबर में घर आया था और फिर  कुआंडीह में मकान खरीदकर सैलून चलाने लगा था। मृतक के भाई रुस्तम का आरोप है कि पूछने पर असलम की पत्नी खुशबू ने बताया कि वह कानपुर गया है और कुछ दिनों बाद लौट आएगा
कई दिन बीतने के बाद भी असलम के नहीं आने पर दोबारा पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगी और मायके चली गई। बहुत दबाव डालने पर 12 दिसंबर को उसने गुमशुदगी दर्ज कराई। कई महीने बीतने पर रुस्तम ने पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देकर भाई की हत्या की आशंका जताई। साथ ही यह भी बताया कि खुशबू के गांव के ही शमशाद से संबंध हैं।
पुलिस ने रविवार को दोनों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों संग मिलकर असलम की हत्या कर दी और फिर शव घर के भीतर बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन बाद उन्होंने शव को निकालकर मृतक के सिर व हाथ काटकर अलग कर दिए और फिर इन्हें तेलियरगंज में फेंक आए थे। इसमें उनके दो अन्य साथी भी शामिल थे जिस पर पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि मृतक के सिर व हाथ बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हत्या के मामले में मृतक के परिवारीजनों ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाई रुस्तम का कहना है कि वह लगातार शिकायत करता रहा लेकिन सरायइनायत थाने की पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

error: Content is protected !!