पांच वर्षीय मासूम के दुष्कर्म आरोपी के नौ वर्षीय बेटे ने कहा पापा को जेल में डाल दो

धनंजय मिश्र
बाराबंकी संदेश महल समाचार

37 साल के युवक ने शराब के नशे में पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा कर गांव के बाहर निर्जन स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। बाद मासूम की जान लेने के इरादे से उसका गला दबाकर खेत के किनारे फेंक दिया।
छानबीन के दौरान दुष्कर्म के दोषी युवक के पुत्र ने ही पिता की करतूत का पुलिस के सामने पर्दाफाश कर दिया।बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार भोर में मासूम बच्ची मरणासन्न हालत में खेत में मिली। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल से केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। मामला दूसरे समुदाय की बच्ची से जुड़ा होने के कारण घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है। जिसको लेकर गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
बताते चलें कि जनपद बाराबंकी के कोतवाली रामनगर क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम करीब चार बजे घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय मासूम अचानक लापता हो गई।जिसको लेकर परिजनों ने पूरे गांव का चप्पा चप्पा छान मारा किंतु कहीं पता नहीं लग सका। तो मामले को पुलिस को सूचना दी गई। रात करीब 10.30 बजे गांव में पहुंची पुलिस ने बच्चों से गायब हुई बच्ची के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही थी। इस दौरान बच्ची के घर से करीब 50 मीटर दूर रहने वाले युवक के छह साल के बेटे ने पुलिस से बताया कि शाम को उसके पिता ही बच्ची को लेकर गांव के बाहर गया था। इस जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने देर रात ही युवक को दबोच लिया।
पहले तो वह पुलिस को भटकाता रहा, मगर जब सख्ती पूछताछ हुई तो उसने जो बयान किया, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। आरोपी ने मासूम बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि घटना के दौरान उसने शराब पी रखी थी। भोर करीब पांच बजे युवक पुलिस को घटनास्थल पर ले गया तो वहां काफी तलाश के बाद गन्ने के एक खेत से बच्ची मरणासन्न हालत में मिली। बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया गया।

घर की तलाशी में मिले बच्ची के खून से सने कपड़े

क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो खून से सने कपड़े बरामद हुए। घटना के वक्त युवक ने यही कपड़े पहन रखे थे। मौके पर पहुंचे एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्र ने बच्ची के परिजनों को दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। एएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

आखिर क्या है आरोपी के साथ अन्य साथियों का मामला

पुलिस पड़ताल में पता चला कि आरोपी ने गांव के दो अन्य साथियों के साथ शराब पी थी। सुबह यह भी चर्चा थी कि इस घटना में तीनों लोग शामिल थे।मगर सीओ ने बताया कि अन्य दो युवकों से पूछताछ के बाद यह साफ हो चुका है कि आरोपी ने अकेले ही पूरी घटना काे अंजाम दिया है।

किसने कहा पापा को डाल दो जेल मे

आरोपी के पुत्र ने रोते हुए कहा पापा को जेल में डाल दो युवक स्वयं भी चार बच्चों का पिता है। उसके पुत्रों की उम्र छह से नौ साल के बीच में है। युवक को शराब की लत थी। सीओ रामनगर हर्षित चौहान ने बताया कि आरोपी के बच्चे भी अपने पिता की इस घिनौनी हरकत से काफी आहत में है। इसके चलते ही उसके नौ साल के एक पुत्र ने पुलिस से कहा कि पापा को जेल में डाल दो। और फफक कर रो पड़ा।

error: Content is protected !!