रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र/अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार पत्र
ग्राम वजीरनगर के पास हुई घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पिसावां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा घटना के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में टीमों का गठन किया गया था।
घटना के अनावरण का विवरण – अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के नेतृत्व में थाना पिसावां व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर कुल्हाघाट के पास से वहद् ग्राम ढफरापुर थाना पिसावां से घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों-
1.श्यामजी मिश्रा पुत्र रामनरेश नि0 सिकटिहा थाना हरगांव जनपद सीतापुर
2.अजीत त्रिपाठी उर्फ प्रमीत पुत्र स्व0 श्रवण कुमार नि0 सिकटिहा थाना हरगांव जनपद सीतापुर
3.अभिजीत त्रिपाठी उर्फ स्रान्जल पुत्र श्रवण कुमार नि0 सिकटिहा थाना हरगांव जनपद सीतापुर
4.शुभांकन मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा नि0ग्राम महेवागढी थाना महेवागंज जनपद खीरी को पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से जनपद सीतापुर व लखीमपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं से सम्बन्धित कुल 01 अदद ट्रैक्टर स्वराज 735 FE R/C NO. UP 34 AM 9574 मय दो पहिया ट्राली, 4,210/- रुपये, 01 जोड़ी पायल, 02 मोटर साइकिल (HF DELUXE, हीरो पैशन प्रो) तथा 55 ग्राम मारफीन ( मादक द्रव्य), घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार, 04 अदद तंमचा 315 व 32 व 12 बोर मय 13 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में दिनांक 07.01.21 की रात्रि 12 बजे करीब थाना पिसावां के वजीरनगर के पास हुई घटना में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना पिसावां पर अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस कार्यवाही के संबंध में मु0अ0सं0 19/22 धारा 307 भादवि, अभियुक्त श्यामजी उपरोक्त के पास से बरामद अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के संबंध में मु0अ0सं0 20/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट तथा अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 21/22, 22/22, 23/22, 24/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
अनावरित अभियोग –
1. मु0अ0सं0 008/22 धारा 394/411 भादवि थाना पिसावां सीतापुर
2. मु0अ0सं0 356/2021 धारा 379 भादवि थाना फूल बीहट जनपद लखीमपुर खीरी
3. मु0अ0सं0 516/2021 धारा 457/380 भादवि थाना कोतवाली जनपद सीतापुर
4. मु0अ0सं0 518/21 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद सीतापुर
5. मु0अ0सं0 538/2021 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद सीतापुर
6. मु0अ0सं0 328/2021 धारा 457,380,323,504 भादवि थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर
7. मु0अ0सं0 57/2021 धारा 420/406 भादवि थाना पिसावां सीतापुर थाना पिसावां
8. मु0अ0सं0 374/21 धारा 392 भादवि थाना फरधान जनपद खीरी
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 19/22 धारा 307 भादवि थाना पिसावां सीतापुर
2. मु0अं0सं0 20/22 धारा 8/21 NDPS Act थाना पिसावां सीतापुर
3. मु0अ0सं0 21/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना पिसावां सीतापुर
4. मु0अ0सं0 22/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना पिसावां सीतापुर
5. मु0अ0सं0 23/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना पिसावां सीतापुर
6. मु0अ0सं0 24/22 धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट थाना पिसावां सीतापुर
बरामदगी विवरणः-
1. 4,210/- रुपये
2. 01 जोड़ी पायल
3. 01 अदद ट्रैक्टर स्वराज 735 FE R/C NO. UP 34 AM 9574 मय दो पहिया ट्राली
4. 01 मोटर साइकिल HF DELUXE
5. 01 मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो बाइक
6. 55 ग्राम मारफीन ( मादक द्रव्य)
7. 01 अदद लूट मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार
8. 02 अदद अवैध तंमचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
9. 01 अदद अवैध तमंचा 32 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
10. 01 अदद तमंचा अवैध 12 बोर व 03 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर
पुलिस टीम–
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह,हे0का0 वीर सिंह,का0 धर्मेन्द्र यादव,का0 अंकित,का0 गुरजीत सिंह
क्राइम ब्रांच टीम-
स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 सतेन्द्र विक्रम सिंह, सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 अजय रावत, का0 रवि वर्मा, का0 उमेश मिश्रा, का0 टीटू, का0 सोहन पाल, का0 आनंद, का0 राहुल, का0 अंकुर