पुलिस चौकी भदफर के विरुद्ध जनता से वसूली करने का लगा आरोप- धरना प्रदर्शन

विमलेश पांडेय
संदेश महल समाचार

थाना लहरपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी भदफर के अंतर्गत क्षेत्र के समस्त क्षेत्र की जनता ग्राम प्रधान तथा भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि अन्य जन मानव को पुलिस स्टाप के द्वारा  आए दिन परेशान किया जाता है तथा उनसे किसी न किसी बहाने अवैध वसूली की जाती है जब से वर्तमान चौकी इंचार्ज जीवन चंद जोशी तैनात हुए हैं तब से बहुत ज्यादा ही माहौल दूषित है तथा जनता परेशान है शाम को शराब का सेवन करके सिर्फ एक ही चीज  दिखाई देती बस वसूली ही दिखाई देती है जिसका जीता जागता उदाहरण आज दिनांक 4//4/2023 जब उम्र दराज चारों व्यक्तियों को पकड़ा  ताश खेलते पकड़ा और रास्ते में रोककर मारा-पीटा और 10,000 रुपए की मांग की न देने पर उल्टा सीधा केस में फंसाने की धमकी देकर जेल भेज देंगे यह कहकर आरक्षी वेगवान ने कहा कि रुपए दे दो अन्यथा सबको जेल भिजवा  देगे आरक्षी सचिन यादव व धीरज कुमार भी रहे साथ  सभी जनता में मचा त्राहि माम जनता का बस एक ही नारा वसूली ही खत्म यही लक्ष्य हमारा जनमानस ने न्याय की पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार करें उचित  कार्यवाही
धरना पर बैठे
विजयपाल कुशेप श्री राम कुशेपा  गिरजेश कुमार हरिपाल प्रेम  तुलसीराम कुलदीप कुमार राजकिशोर राजकुमार रमेश सुनील चंद्रभान पंकज बाजपेई आशी रामजी शुक्ला अमर मिश्र रमाशंकर रमेश मौर्य राम हेतु तेजवापुर विनोद शुक्ला सुनील अवस्थी धीरज तेजवापुर सतीश स्वामी दयाल तेजवापुर प्रमोद कुमार मिथिलेश कुमार धर्मपाल रामसनेही श्याम कुमार अनिल कुमार राम केवट जहां पर सैकड़ों लोग एकत्रित होकर किया नारेबाजी व जमे रहे धरने पर

error: Content is protected !!