पुलिस ने दबोचा शातिर अपराधी

बाराबंकी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रताप सिंह के साथ

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर
गिरफ्तारी,बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है,जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तस्करों,शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद अक्षय कुमार के नेतृत्व में गठित थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा शातिर अपराधी मो0 अहमद उर्फ सद्दाम पुत्र शाहिद निवासी बूढ़नपुर थाना देवा को लोहजर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा मय अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद अक्षय कुमार के साथ ,आलोक कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!