घनश्याम त्रिपाठी/विजय चंद सैनी
संतकबीर नगर संदेश महल
जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रौटी गांव के एक युवक को महुली थाना प्रभारी और एसओजी की संयुक्त टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करा कर पास करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति महुली थाना अंतर्गत चंद्रौटी गांव का अश्वनी यादव निवासी है।
एसपी सत्य जीत गुप्ता ने बताया कि यह युवक अपने भाई के साथ मिलकर पुलिस भर्ती में नकल कराने और परीक्षा पास करने को लेकर लोगों के एडमिट कार्ड को रखकर फर्जी तरीके से उन्हें ठगने के प्रयास में था। वक्त रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।और वही इस घटना में संलिप्त उसके भाई अभिषेक यादव पर भी मुकदमा पंजीकृत कर कर लिया गया है। अभी तक एक ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर सकी है और दूसरा फरार चल रहा है।