पूर्व चेयरमैन ने मिर्जा होटल का किया उद्घाटन

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

सेहत के शाकाहारी होना बहुत जरूरी
लहरपुर सीतापुर पूर्व चेयरमैन हसीन खान ने आज चिक्की टोला में मिर्जा होटल का उद्घाटन किया जिसमें नगर के तमाम लोगों ने भाग लिया
फीता काटने के बाद अपने भाषण में उन्होंने सभी से अधिक से अधिक साग सब्जी खाने पर जोर दिया और सरकार की मंशा के अनुरूप सावन महीने में मांस न खाने की अपील की
हसीन खान ने कहा कि शाकाहारी भोजन शरीर के लिए बहुत आवश्यक है इससे तमाम बीमारियां दूर हो जाती हैं आती नहीं और तंदुरुस्ती और सेहत के लिए शाकाहारी भोजन बहुत आवश्यक होता है
हिंदू मुस्लिम एकता के लिए यह जरूरी है कि हम कांवरियों का स्वागत करें तथा उनकी खिदमत करें जैसा कि हमारे लहरपुर में ऐसा होता चला आ रहा है यही एकता हमारे पूरे समाज को जोड़ती है यही हमारी ताकत है
हलवा और पराठा मुख्य रूप से मिर्जा होटल पर उपलब्ध होगा शुद्ध दूध की चाय यहां की खासियत होगी उन्होंने मिर्जा के दोस्तों और सभी आए हुए लोगों का शुक्रिया अदा किया

error: Content is protected !!