पेंशन के आधे पैसे मांग रहा था बेटा,मना करने पर बांके से काटकर की बुजुर्ग मां की हत्या

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

बेटे ने बांके से काटकर की हत्या कर दी बुजुर्ग मां से पेंशन के आधे पैसे मांग रहा था। मां द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर बांके से काटकर की हत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में कलयुगी पुत्र ने अपनी बुजुर्ग मां के सिर पर बांके से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये जिला मुख्यालय रेफर किया है, जबकि आरोपी पुत्र हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ भाग गया। चौकी क्षेत्र के गांव परवनसिंह पुरवा निवासी मृतका के पौत्र मुकेश (24) पुत्र रघुनाथ ने बताया कि वह और उसका छोटा भाई करन अपनी दादी रामरती (70) पत्नी लोकतंत्र सेनानी स्व0 रामनरेश के साथ दिल्ली में रह कर काम करता था। महज चार दिन पहले ही अपने मकान की छत डलवाने के लिये वह मृतका दादी रामरती के साथ गांव आया था। बताया कि, हमेशा की तरह मृतका का छोटा पुत्र सतेंद्र उर्फ पिंकू उनसे पेशन का आधा पैसा कई दिनों से मांग रहा था। पौत्र मुकेश के मुताबिक मृतका दादी ने ताकीद की थी कि जब तक मकान नहीं बन जाता तब तक वह पेंशन का पैसा किसी को नहीं देंगी। मकान बनने के बाद जो भी होगा उसे रघुनाथ और सतेंद्र दोनों को दे देंगी। लेकिन, इसी बात से नराज सतेंद्र ने जब अपने बड़े भाई रघुनाथ के घर की छत चढ़ते देखी तो वह आग बबूला हो गया और बांका लेकर आ गया और अपनी मां के चेहरे, सिर व गले पर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले। बुजुर्ग महिला पर अपने ही पुत्र का जानलेवा हमला देख मौके पर काम कर रहे राजमिस्त्री व मजदूर डर के मारे शोर मचाते हुए भाग गए। इस बीच जब तक ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचते तब तक बुजुर्ग रामरती की मौत हो चुकी थी, जबकि आरोपी पुत्र सतेंद्र उर्फ पिंकू मौके से भाग चुका था। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी इंचार्ज दिलीप प्रजापति का कहना है कि मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने आरोपी की तलाश की, तो वह अपनी पत्नी व पुत्री के था भाग चुका था। ऐसी बर्बर घटना से इलाके में हड़कंप है।

error: Content is protected !!