प्रधान पद प्रत्याशी चयन को लेकर मतदाताओं ने वोटिंग कर चुना प्रधान- अनोखी पहल

रिपोर्ट
जेपी रावत/प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

पंचायत चुनाव का विगुल बजते ही तीर तर्कश से निकलने शुरू हो गए हैं। सभी इस चुनावी दंगल में अपनी सहभागिता के साथ दो दो हाथ करने को तैयार हैं।


पंचायत चुनाव महासंग्राम में इस बार मतदाताओं ने एक अनोखी पहल के साथ अपने पंचायत मुखिया का चयन को किया है।
प्रधान प्रत्याशी के लिए चुनाव हुआ। बैलेट पेपर छपवाए गए। ग्रामीणों ने मतदान किया। और प्रधान प्रत्याशी के लिए आतंरिक चुनाव संपन्न हुआ।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के विकास खंड सुल्तानगंज के गांव औरंध में ग्रामीणों ने प्रधान पद के लिए प्रत्याशी चयन के लिए मतदान कराने का निर्णय लिया इस आंतरिक चुनाव के लिए प्रत्याशियों के फोटोयुक्त मतपत्र छपवाए गए। इसमें गांव निवासी सत्यपाल सिंह, सुनील चौहान और अखंड प्रताप ने बतौर प्रधान प्रत्याशी के लिए अपना प्रस्ताव रख चुनावीं दंगल में उतरे।सोमवार दोपहर एक बजे तक पांच स्थानों पर हुए मतदान में कुल 1138 ग्रामीणों ने प्रधान प्रत्याशी के चयन के लिए मतदान किया।गांव स्थित मंदिर पर वोटों की गिनती की गई। इसमें अखंड प्रताप को 724, सत्यपाल को 384 और सुनील चौहान को केवल 30 मत प्राप्त हुए। इसके बाद गांव के बुजुर्गों ने अखंड प्रताप को प्रधान प्रत्याशी चुने जाने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने यह तय किया कि इस चुनाव नतीजे के विरुद्ध अगर कोई प्रधानी चुनाव लड़ता है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा।


ग्राम पंचायत औरंध में 12 गांव और मजरे शामिल हैं। कई बार औरंध गांव में अधिक प्रत्याशी होने से दूसरे गांव का प्रत्याशी प्रधान चुना गया। गांव के ही प्रत्याशी को जिताने के लिए गांव के त्रिभुवन सिंह चौहान,दरोगाजी और अमर सिंह चौहान ने यह पहल की है। त्रिभुवन सिंह चौहान का कहना है कि अब गांव से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा।

error: Content is protected !!