रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा/संत कबीर नगर संदेश महल समाचार
धनघटा विधानसभा के भावी विधायक पद के प्रत्याशी अमर सिंह दुसाद के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर आगमन में सम्मिलित होने के लिए भव्य आवाहन रैली निकाली गई। बताते चलें कि गोरखपुर में 7 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच कर पूर्वांचल की सम्मानित जनता को एक नहीं दो-दो सौग़ात देने के लिए आ रहे हैं। बताते चलें है की एम्स अस्पताल का उद्घाटन व फर्टिलाइजर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार की दोपहर बाद एक भव्य आवाहन रैली अमर सिंह दुसाद के पिता मोती लाल दुसाद व माता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानमती निषाद द्वारा निकाली गई।आवाहन रैली के रथ को मोती लाल दुसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । आवाहन रैली धनघटा विधानसभा क्षेत्र के हैसर बाजार, लोहरैया, बसवारी गांव, खाजो, भरवल पर्वता, संठी, औराडाड़, जगदीशपुर, अशरफ पुर, मल्लेपुर, चपरा, उमरिया, धनघटा, चकिया, धुसवा, पौली, दूल्हापार, मड़पौना, शनिचरा बाजार, महुली, नाथनगर समेत क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांव व कस्बा चौराहे से होते हुए निकाली गई। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानमती दुसाद ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के लिए जो सौगात दे रहे हैं। उससे जहां लोगों का सुचारू रूप से इलाज हो पाएगा तो वही किसानों के लिए फर्टिलाइजर के रूप में एक बेहद ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में भारी संख्या में लोग पहुंचे और प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस सौगात स्वरूप भेंट को स्वीकार करें और उनके संबोधन को सुनें । इस मौके पर रमेश तिवारी, मोती लाल दुसाद, बनवारी लाल, पूर्व प्रधान मलौली पुष्पा देवी, रमाकांत गौड़, रामनरेश, तिलकधारी, पप्पू यादव, रमेश चंद्र दुसाद, रमेश तिवारी , समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।