प्रिज्म सीमेंट के रीजनल हेड सेल्स ने डीलरो के साथ केक काटकर मनाया जश्न

 

रिपोर्ट
पवन कुमार
भोगांव/मैनपुरी संदेश समाचार

जनपद मैनपुरी में प्रिज्म सीमेंट कंपनी द्वारा मैनपुरी जिले के सभी दलों को सर्वाधिक सेल करने के लिए सम्मानित किया गया। मां वैष्णो रेस्टोरेंट में सभी डीलरों के साथ केक काटकर मनाया गया जिसमें इसी मौके पर उपस्थित प्रिज्म सीमेंट के रीजनल हेड सेल्स संजीव सिंह ने बताया कि हमारे मैनपुरी में प्रिज्म सीमेंट किस शहर सबसे अधिक हुई है। इसीलिए हमने सभी डीलरों को मां वैष्णो रेस्टोरेंट्स होटल में बुलाकर सभी लोगों को भोजन कराया और खुशियां जाहिर की इसी मौके पर उपस्थित रीजनल टेक्निकल हेड अनुराग शर्मा ब्रांच मैनेजर हिमांशु गुप्ता टेक्निकल हेड जितेंद्र कुमार एवं कंपनी के सीएनएफ मनोज अग्रवाल आदि सभी डीलर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!