पैतृक खेत में हिस्से को लेकर पिता ने तीन बेटों के साथ मिलकर चौथे की कर दी हत्या

ठाकुर प्रसाद -पिसावा सीतापुर संदेश महल
पैतृक खेत में हिस्से को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। इस पिता ने तीन अन्य बेटों के साथ मिलकर चौथे बेटे की हत्या कर दी। घटना से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

मृतक का फाइल फोटो

मिली जानकारी अनुसार घटना पिसावां थाना क्षेत्र के जलाईपुर गांव की है। गांव निवासी मो. रजा का अपने पुत्र शेर मोहम्मद (35) से खेत में हिस्से को लेकर विवाद हो गया। मो. रजा ने अपने तीन पुत्रो मो. उमर, मो. अफसर और मो. इजहार संग मिलकर शेर मोहम्मद की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। इस हमले में शेर मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एएसपी डॉ प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी कैसरजहां की तहरीर पर पिता मो रजा, भाई उमर,अजहर, अफसर, सहित चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। मामले में सभी आरोपी फरार हैं। तीन टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

error: Content is protected !!