बनवीरपुर तिकुनिया के बीच नेपाल के रास्तों से बेधड़क हो रही चीनी खाद की तस्करी

रिपोर्ट/- मुलायम सिंह लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

तिकुनिया के अंतर्गत आने वाले नेपाल बॉर्डर पर लगातार खाद व चीनी तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। बताया जा रहा है कि बनवीर पुर तिकुनिया के बीच नेपाल के रास्तों से मोटरसाइकिल पर अधा दर्जन से अधिक बोरियों को लादकर खाद की तस्करी की जा रही है। इस तस्करी पर प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि एसएसबी कैंप रास्ते में ही पड़ता है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर बनबीरपुर रास्ते होते हुए तस्करी को अंजाम देते हैं।लगातार तस्करों द्वारा की जा रही खाद व चीनी की तस्करी पर प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है।इन तस्करों को ना पुलिस का खौफ है और ना ही प्रशासन का,यह लोग काम को बेधड़क अंजाम दे रहे हैं।

error: Content is protected !!